
GURUKSHETRA FOUNDATION
June 16, 2025 at 05:57 AM
🔴 सार्वजनिक अपील | एक बेटी की शिक्षा बचाएं 🔴
प्रिय सहयोगीगण,
हर्षिता तिवारी (14 वर्ष), पुत्री श्रीमती द्वारका तिवारी, शकुंतला पब्लिक स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, नागपुर, महाराष्ट्र में कक्षा 8वीं की होनहार छात्रा है। दुर्भाग्यवश, उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। रोज़गार का कोई स्थायी साधन नहीं है और इस कारण वह अपनी विद्यालय शुल्क का भुगतान करने में पूर्णतः असमर्थ है।
आज, गुरुक्षेत्र फाउण्डेशन संस्था को हर्षिता ने एक भावुक प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक सहयोग की प्रार्थना की है। उसकी आंखों में सपने हैं — शिक्षित होकर एक आत्मनिर्भर और संवेदनशील नागरिक बनने के। लेकिन आर्थिक तंगी की दीवारें उसके भविष्य के रास्ते को रोक रही हैं।
📚 शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है — और यह हम सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा सिर्फ पैसों की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे।
🙏 इस पवित्र उद्देश्य के लिए गुरुक्षेत्र फाउंडेशन आप सभी से विनम्र अपील करता है — आइए, मिलकर इस बेटी की पढ़ाई को रुकने न दें। आपकी छोटी-सी मदद हर्षिता की ज़िंदगी की दिशा बदल सकती है।
📌 सहयोग राशि भेजने हेतु संस्था के आधिकारिक विवरण या संपर्क करें:
📞 7498261755, 05452-355309
🏢 गुरुक्षेत्र फाउंडेशन, जनपद कार्यालय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
आपका एक कदम, किसी की ज़िंदगी में उजाला ला सकता है।
सहयोग करें, प्रेरणा बनें।
सादर,
गुरुक्षेत्र फाउंडेशन
"Connecting Indians | हर हाथ सहयोग, हर दिल संवेदना"
🙏
1