🙏🥰सरकारी ✌️जॉब 👌सूचना🙏
June 15, 2025 at 10:51 AM
*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*==============================*
*1* पीएम मोदी 3 देशों के दौरे पर रवाना, पहले साइप्रस जाएंगे, इंदिरा, अटल के बाद साइप्रस जाने वाले तीसरे भारतीय PM; कनाडा में G7 समिट में शामिल होंगे
*2* अहमदाबाद विमान हादसा- विजय रूपाणी का DNA मैच, राजकोट में होगा अंतिम संस्कार; अब तक 31 सैंपल मैच हुए, 20 शव परिजन को सौंपे गए
*3* गीता के बाद अब भगवान कृष्ण की मूर्ति;अहमदाबाद प्लेन हादसे के बीच ये चमत्कार चौंका रहे
*4* एक्स पर निखल सैनी ने विडियो शेयर करते हुए लिखा कि अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में भीषण आग की वजह से आस-पास की हर चीज पिघल गई, फिर भी भगवान कृष्ण बाल गोपाल की यह मूर्ति पूरी तरह से सुरक्षित रही, यहां तक इस पर लगा कपड़ा भी जस का तस रहा,हम किसी अंधविश्वास को सही नहीं ठहरा रहे हैं, लेकिन इतने ज्यादा तापमान पर इसका अछूता रहना वाकई हैरान करने वाला है
*5* SCO की बैठक और चीन से न्योता..., गलवान के बाद पहली बार चीन जा सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
*6* 24 घंटे में कोरोना से 10 की मौत, नए वैरिएंट से एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई; देश में 7383 एक्टिव क
*7* केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत, मरने वालों में 2 साल का बच्चा भी; चार धाम हेलिकॉप्टर सर्विस पर रोक लगाई
*8* मथुरा में 8 मकान अचानक गिरे, 12 लोग दबे, 1 की मौत, मिट्टी के टीले पर बने थे, छत-दीवारें टूट गईं; लोग बोले- भूकंप जैसा लगा
*9* राजा मर्डर केस- लॉकअप में सोनम पर CCTV कैमरे से नजर, आज पूछताछ का चौथा दिन; रोजाना 8 से 10 घंटे सवाल-जवाब में गुजर रहे
*10* ब्रिटेन के एक लड़ाकू विमान ने तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग की है। मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के इस लड़ाकू विमान ने ईंधन खत्म होने के बाद लैंडिंग की इजाजत मांगी थी, जिसके बाद तिरुवनंतपुरम में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
*11* अब एक साल तक फ्री में करें आधार अपडेट, सरकार ने डेडलाइन बढ़ाकर 14 जून 2026 की: फ्री में नाम-पता बदलने के आसान स्टेप्स
*12* 'अगर हम पर हमला किया तो अमेरिकी सेना ऐसा पलटवार करेगी, की कभी देखा नहीं होगा,ईरान की धमकी के बाद डोनाल्ड ट्रंप की खामेनेई को सीधी वॉर्निंग
*13* 'पहले इजरायल रोके हमले, फिर हम...', घुटनों पर ईरान, नेतन्याहू से लगाई युद्धविराम की गुहार
*14* इजरायल - ईरान तनाव के कारण 16 जून से शुरू होने वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अहम रहने वाला है,इस तनाव के अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, मानसून की प्रगति से लेकर विदेशी निवेशकों का रुख और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की दिशा तय करेंगे
*15* मुंबई वाले सावधान! समुद्र से उठेंगी तेज लहरें, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट
*==============================*
👍
😂
3