
Qadri Samar Foundation
June 16, 2025 at 05:33 PM
*बदगुमानी से बचिये*
*लड़की यह गुमान करती है कि उसकी शादी नही होगी..*
*औरत यह गुमान करती है कि वह मां नही बनेगी..*
*नौजवान यह सोचता है कि वह फकीर और मुफलीस हो जायेगा..*
*बुढ़े यह सोचते हैं कि वह बिमारियों में गिरफ़्तार हों जायेंगे..*
*
*तालिबे इल्म (विद्यार्थी)यह सोचता है कि वह कामयाब नही होगा..*
*यह सारी बदगुमानियां और बुरी सोचें शैतान पैदा करता है!*
*सूरह बकरहः में अल्लाह तआला फ़रमाता हैं......*
*🕋शैतान तुम्हें तंगदस्ती का खौफ दिलाता और बेहयाई के काम करने को कहता है और अल्लाह तुमसे अपनी बख्शीश और रहमत का वादा करता है और अल्लाह कशाईश वाला है सब कुछ जानने वाला है।*☝️
*हक़ बात सबके साथ*