Qadri Samar Foundation
Qadri Samar Foundation
June 17, 2025 at 02:53 AM
_*दूल्हा को मेंहदी लगाना, चांदी के ज़ेवरात कंगन वगैरह पहनना कैसा ?*_ 👇🏻👇🏻👇🏻 _*मर्द को हाथ पांव में मेंहदी लगाना नाजाइज़ है, ज़ेवर पहनना गुनाह और कंगन हिंदुओं की रस्म है,*_ _*ये सब चीज़ें पहले उतरवाएं फिर निकाह पढ़ाएं कि जितनी देर निकाह में होगी उतनी देर वो और गुनाह में रहेगा, इज़ाला ए मुन्कर [गुनाह दूर करने] में कुदरत होते हुए देर खुद गुनाह है*_ _*अगर ज़ेवर पहने हुए निकाह हुआ तो निकाह हो जायेगा*_ 📚📚📚 _*फतावा मुस्तफविया पेज 452*_

Comments