Real Time News 24 🗞️
Real Time News 24 🗞️
May 23, 2025 at 06:46 AM
*डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क...* *27 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद जवानों का जश्न VIDEO: नाच-गाकर रंग-गुलाल उड़ाए, परिजनों ने आरती उतारी; 10 करोड़ का इनामी था बसवा राजू...* *जगदलपुर* छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर जिस नक्सली बसवा राजू का एनकाउंटर किया गया, उसपर 10 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। इस नक्सल ऑपरेशन की सफलता का जश्न डीआरजी के जवान नाच-गाकर और रंग-गुलाल खेलकर मना रहे हैं। ऑपरेशन से लौटने पर परिजनों ने सुरक्षाबलों की आरती उतारी। बसवा राजू देश का सबसे बड़ा मोस्ट वांटेड नक्सली था। 6 राज्यों की पुलिस को इसकी तलाश थी। अंततः अबूझमाड़ में DRG जवानों के हाथों बसवा राजू मारा गया। इसके साथ ही अन्य 26 और नक्सली मारे गए हैं। इनमें 25 लाख का इनामी जंगू भी शामिल है।
Image from Real Time News 24 🗞️: *डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क...*  *27 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद जवानों का ...

Comments