Real Time News 24 🗞️
Real Time News 24 🗞️
May 24, 2025 at 04:29 PM
*डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क...* *देवबंद के कॉलेज में छात्र को गोली मारी: बाहरी 3 छात्र पहले से घात लगाए हुए थे, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती...* *सहारनपुर* में देवबंद के एक कॉलेज में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब क्लास के बाद परिसर में खड़े एक छात्र को बाहरी छात्रों ने गोली मार दी। घटना दोपहर के समय की बताई जा रही है। हमलावर युवक कथित रूप से पास के ही एक अन्य कॉलेज से संबंधित थे और पहले से रंजिश के चलते कॉलेज परिसर में घुसे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल छात्र का नाम अर्जुन कुमार (काल्पनिक नाम) बताया जा रहा है, जो बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। जैसे ही वह क्लास से बाहर निकला, तभी पहले से घात लगाए बैठे 3 युवक आए और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली अर्जुन के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। कॉलेज स्टाफ और छात्रों की मदद से घायल छात्र को तुरंत देवबंद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुरानी रंजिश बनी वजह पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल और हमलावर छात्रों के बीच कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन तक पहुंची थी। शनिवार को इसी रंजिश के चलते हमलावरों ने कॉलेज में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। *सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, दो आरोपी हिरासत में* घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। SHO देवबंद ने बताया कि दो संदिग्ध छात्रों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। *कॉलेज परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा* घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। पुलिस अधीक्षक (सिटी) ने बताया कि गोलीकांड की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Image from Real Time News 24 🗞️: *डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क...*  *देवबंद के कॉलेज में छात्र को गोली मारी: बा...

Comments