Real Time News 24 🗞️
Real Time News 24 🗞️
May 24, 2025 at 04:29 PM
*डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क...* *सहारनपुर में बीफॉर्मा छात्र का दिनदहाड़े मर्डर: इंद्रप्रस्थ कॉलेज के बाहर आते ही कार सवार बदमाश ने मारी गोली, घात लगाए बैठे थे...* *सहारनपुर* में बी-फार्मा छात्र की शनिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र IIMT कॉलेज में एक्सटर्नल एग्जाम देकर निकल रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे कार सवार बदमाशों ने छात्र पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से दो छात्र घायल हो गए। एक जमीन पर तड़पने लगा। उसकी मौत हो गई। वहीं, वारदात के बाद हमलावर भागने लगे। अन्य छात्रों ने एक हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। हमलावर स्कूल ड्रेस में आए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला नागल थाना क्षेत्र का है।
Image from Real Time News 24 🗞️: *डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क...*  *सहारनपुर में बीफॉर्मा छात्र का दिनदहाड़े म...

Comments