ZUBERI WELFARE SOCIETY (ZWS NGO)
June 20, 2025 at 05:45 PM
ज़ुबेरी वेलफेयर सोसाइटी की मेहनत को एक और कामयाबी मिल गई है, अलहम्दुलिल्लाह हमने बच्चों को एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी फ्री में करवाई थी। उन्हीं बच्चों में से कुछ होशियार और काबिल बच्चे एएमयू के क्लास 6th एंट्रेस के रिटन एग्जाम में सिलेक्ट हो चुके हैं। दुआ है कि अल्लाह उनको कामयाबी दे और उनकी ज़िंदगी में तरक़्क़ी और बुलंदी अता फरमाए।
सोफ़िया और अफीफ़ा के मुस्तकबिल (भविष्य) के लिए हमारी तरफ़ से ढेर सारी मुबारकबाद (शुभकामनाएँ)।

❤️
👍
7