LNMU.LALIT.NARAYAN.MITHILA.UNIVERSITY DARBHANGA CHANNEL 28
LNMU.LALIT.NARAYAN.MITHILA.UNIVERSITY DARBHANGA CHANNEL 28
June 18, 2025 at 08:01 AM
*3 साल स्नातक करने वाले ध्यान देंगे जिनका सत्र 2020-23 है और जिनका सत्र 2021-24 है और जिनका सत्र 2022-25 है स्नातक डिग्री पार्ट 2 में फेल या प्रमोटेट है स्पेशल परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरा रहा है जो बिना लेट फाइन के 20 जून तक परीक्षा फार्म भर सकते है तथा 30 रुपिया लेट फाइन के साथ 21 जून से 25 जून तक परीक्षा फार्म भर सकते है।* *स्नातक डिग्री पार्ट 2 में जिनका भी फेल प्रमोटेट है अपना परीक्षा फार्म हर हाल में भर लें अगर ये फार्म छूटेगा तो आँख भर आँशु से रोना पड़ेगा क्योंकि अब 3 साल वाला डिग्री खत्म हो रहा है ये स्पेशल परीक्षा लेकर 3 साल वाला को क्लियर कर दिया जाएगा बार बार स्पेशल परीक्षा नहीं होगा।* *इस लिए याद से अपना परीक्षा फार्म भर लेंगे अगर फार्म भरना छूटेगा तो आपको रोना भी पड़ेगा।* *खाना खाना भूल जाना है लेकिन परीक्षा फार्म भरना नहीं भूलना है।* *>>>>> ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी और सभी कॉलेज से अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए लिखो क्लिक करके भी फॉलो करे 👇👇👇👇* *दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें* https://whatsapp.com/channel/0029VaMicPUHltY3cM3IzM2A Md Reyaz Student Leaders RNVP Samta Party

Comments