MPEXAMGURUJI #MPPSC #MPESB #SSC #UPSC #IAS CURRENT AFFAIRS Job Notification Alert
MPEXAMGURUJI #MPPSC #MPESB #SSC #UPSC #IAS CURRENT AFFAIRS Job Notification Alert
June 5, 2025 at 03:53 AM
MP PDTC Recruitment 2025 Details मध्य प्रदेश बिजली विभाग में अपरेंटिस करने का सुनहरा अवसर है। मध्य प्रदेश पावर डिस्ट्रीब्युशन ट्रेनिंग सेण्टर (PDTC) में स्नातक और डिप्लोमा/ तकनीकी अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत सिविल, इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विषय के लिए कुल 70 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। ब्रांच का नाम स्नातक अपरेंटिस डिप्लोमा/ तकनिकी अपरेंटिस कुल पद सिविल 02 04 06 इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स 42 19 61 आईटी 03 0 03 कुल पद 47 23 70 स्टाइपेंड पद का नाम Stipend स्नातक अपरेंटिस ₹ 9000/- डिप्लोमा/ तकनिकी अपरेंटिस ₹ 8000/- Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता) पद का नाम शैक्षणिक योग्यता स्नातक अपरेंटिस विद्युत् यांत्रिकी/ सिविल यांत्रिकी/ आईटी/ कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्यूनिकेशन में वर्ष 2021 या इसके पश्चात स्नातक डिप्लोमा/ तकनीकी अपरेंटिस वियुत यांत्रिकी/ सिविल यांत्रिकी में वर्ष 2021 अथवा इसके पश्चात डिप्लोमा। Age Limit (आयुसीमा) मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में 05 वर्ष की छूट रहेगी। आवेदक की आयसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। Application Fees (आवेदन फीस) MP PDTC Recruitment 2025 के लिए आवेदन निशुल्क है। Selection Process (चयन प्रक्रिया) इस भर्ती में आवेदकों का चयन डिप्लोमा या ग्रेजुएशन में प्राप्त अंको की मेरिट के द्वारा किया जायेगा। Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां) नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि: 22 मई 2025 आवेदन फॉर्म भरकर भेजने की अंतिम तिथि: 23 जून 2025 शाम 05:30 बजे तक MP PDTC Recruitment 2025 के लिए कैसे आवेदन करे? सबसे पहले MHRDNATS की ऑफिसियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद निचे दी गयी लिंक से फॉर्म डाउनलोड करे। आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों की कॉपी अंतिम तिथि 23 जून 2025 तक विभाग के निचे दिए गए पते पर भेजना होगा। आवेदन भेजने का पता: पावर डिस्ट्रीब्युशन ट्रेनिंग सेण्टर (PDTC), दीक्षा भवन, गोविंदपुरा, भोपाल, मध्य प्रदेश, 462023 आवेदन फॉर्म डाक द्वारा या स्वयं जाकर जमा कर सकते है। https://portal.mpcz.in/web/

Comments