Navsarjan Sanskruti
Navsarjan Sanskruti
June 21, 2025 at 12:34 PM
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने सपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि वो लोग केवल हिन्दू -मुस्लिम करने में लगे है,,,, दरअसल दो दिन पूर्व सपा के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने योगा डे पर सरकारी कार्यालयों में ब्रेक देने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि मुसलमानों को तो नमाज के लिए आधे की छूट नही दी जाती है,,,,,जिसे लेकर योगी सरकार के मंत्री ने डॉ एसटी हसन का नाम लेते हुए कहा कि योग करने का सुबह का समय है इस समय कोई ऑफिस टाइम नही है,और जहां तक नमाज की बात है तो ईद की नमाज भी सुव्यवस्थित ढंग से कराई जाती है,,,,, *डॉ एसटी हसन इसमें भी हिन्दू-मुस्लिम एंगल ढूंढने की।कोशिश कर रहे है ,क्योकि उनका वोट बैंक खिसक चुका है,अब तो मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़ी तादात में एनडीए को वोट कर रहे है* वो आज योगा डे पर बतौर मुख्यातिथि मुरादाबाद पहुँचे थे | Youtube : https://youtu.be/J8SvgszG1SY Fecebook : https://www.facebook.com/share/v/16Fu1tZ5Hp/

Comments