
Navsarjan Sanskruti
June 21, 2025 at 03:12 PM
कोटा, राजस्थान:** गरिमा (जेईएन, कोटा बैराज) ने बताया, "जल संसाधन विभाग के अधीन हमारी फ्लड सेल द्वारा 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह फ्लड सेल 15 जून 2025 से सक्रिय है। कंट्रोल रूम को तीन शिफ्टों में संचालित किया जा रहा है, जिसमें गेट खोलने-बंद करने और जलस्तर बनाए रखने जैसे कार्यों के लिए सरकारी और निजी दोनों प्रकार के कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
Youtube : https://youtu.be/9UkkYM4UAOg
Fecebook : https://www.facebook.com/share/v/1AzRWw1HPX/