
बेसिक शिक्षा न्यूज़ श्रावस्ती / हरीश कुमार "शिक्षक" (MANTRI - UPPSS)
June 20, 2025 at 02:36 PM
╭•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅
*🙏सम्मानित शिक्षक साथियो /जिम्मेदार नागरिक साथियों!*
*उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 27,965 प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करने का निर्णय न सिर्फ शिक्षा विरोधी है बल्कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 21A (शिक्षा का मूल अधिकार अधिनियम) और नीति-निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46-सामाजिक न्याय की मूल भावना का स्पष्ट उल्लंघन है।*
*सरकार की इस नीति से 64000 शिक्षकों,26000 शिक्षा मित्रों और 56000 रसोइयों के पद खत्म हो जाएंगे।*
*यह केवल शिक्षा नहीं बल्कि लाखों परिवारों की आजीविका पर सीधा प्रहार है।*
*इस फैसले से सबसे बड़ा नुकसान गाँवों के बच्चों, विशेषकर दलित,आदिवासी, पिछड़े और गरीब तबकों को होगा।*
*जिन स्कूलों को "छोटा" कहकर बंद किया जा रहा है यही गाँवों के बच्चों के लिए आत्मविश्वास,सामुदायिक जुड़ाव और जीवन की बुनियादी पहचान हैं।*
*जब सरकार कहती है कि नजदीकी विद्यालय में मर्जर होगा तो इसका अर्थ है कि-अब बच्चों को 2-5 km दूर तक जाना पड़ेगा।*
*इसका सीधा असर यह होगा* ----
A- *बच्चों की ड्रॉपआउट दर बढ़ेगी।*
B- *बेटियाँ बड़ी संख्या में स्कूल छोड़ने को मजबूर होंगी।*
C- *बाल श्रम और बाल विवाह जैसी कुप्रथाएँ फिर से सिर उठाएँगी*
D- *बच्चों की शिक्षा की निरंतरता टूट जाएगी।*
E- *RTE Act 2009 की धारा 6 में स्पष्ट किया गया है कि हर बस्ती के पास स्कूल होना राज्य की जिम्मेदारी है।*
F- *अनुच्छेद 46 राज्य को निर्देश देता है कि वह शिक्षा और आर्थिक हितों में अनुसूचित जातियों,जनजातियों और समाज के कमजोर वर्गों का विशेष संरक्षण करें।*
*जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट हुवे कहना चाहता हूँ कि स्कूल नहीं बन्द हो रहे बल्कि गरीब बच्चों का भविष्य बंद किया जा रहा है।*
*याद रखिए जिम्मेदार गण--*
*स्कूल दूर तो बेटियाँ मजबूर!*
*👉शिक्षा में निजीकरण के बजाय जन-भागीदारी और विकेंद्रीकरण को बढ़ावा दिया जाए👈*
*शिक्षा जीवन का पहला अधिकार है जिसे मर्ज नहीं किया जा सकता,और न ही संविधान को मूक दर्शक बनाया जा सकता ।*
*शिक्षा सबका मौलिक अधिकार है*
✊✊✊✊✊✊
*समस्त सम्मानित प्रधानाध्यापकों,शिक्षक शिक्षिकाओं, SMC के सदस्यों से विनम्र अनुरोध है कि स्कूल मर्जर (pairing) का कोई प्रस्ताव नही करेंगे। और न हीअधिकारियों द्वारा भेजे गए प्रस्ताव परहस्ताक्षर करेंगे। अपने विद्यालय का ससमय संचालन करेगे।*
*********************
`निवेदक`
*विनय पांडेय (जिला अध्यक्ष)*
*सत्य प्रकाश वर्मा (जिला मंत्री)*
*वीरेंद्र प्रताप सिंह (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष)*
*सुनील दत्त शुक्ला (जिला कोषाध्यक्ष)*
*अंकित श्रीवास्तव (संयुक्त मंत्री)*
*हरीश कुमार (जिला उपाध्यक्ष)*
_*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती*_
╰•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅
👍
😂
6