
Online Helper
June 18, 2025 at 06:55 AM
↪️ अपनी पीठ पर अपने *बेटे को बांधकर* लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से युद्ध लड़ा व गौरों के छक्के छुड़ा दिये थे।
↪️ *जनरल ह्यूरोज़* के नेतृत्व में एक सेना की टुकड़ी से लड़ते वक्त लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हुई थी
लेकिन *ह्यूरोज़* को लक्ष्मीबाई ने *छठी का दूध* याद दिला दिया था
↪️ *जनरल ह्यूरोज़* ने लक्ष्मीबाई के साहस एवं वीरता को देखकर कहा था कि *हिन्दुस्तानी महिलाओं में सोया हुआ यह अकेला *मर्द* है।
*खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी*
1857 की क्रान्ति की महान क्रांतिकारी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन 👏
