Notes Guruji
June 18, 2025 at 12:10 PM
बधाई संदेशों से मन खुश है,
लेकिन दिल उनका भी सोचता है, जो इस बार पास नहीं हो पाए।
कल से पूरी टीम के साथ लगातार मीटिंग कर रहा हूं।
SSC GD 2026 बैच के लिए हम अपनी पूरी ताक़त झोंक देंगे।
ये 6 महीने हमारे साथ फिर से जुड़ो —
वादा करता हूं, अगली बार लिस्ट और भी लंबी होगी।
हार मानने का समय नहीं, वापसी का समय है।
जय हिंद 🇮🇳
— योगेश टांक
NOTES GURUJI
