BEROJGARPUR (B2R)
BEROJGARPUR (B2R)
June 13, 2025 at 02:57 PM
शिक्षक का मूल कार्य छात्रों को शिक्षा देना है, जब विद्यालय में छात्र ही नहीं आएंगे तो इस भीषण गर्मी और हीट वेव में शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय बुलाना मानवीय दृष्टिकोण से कहां तक उचित है। हां, यदि किसी दिन कार्य है तो बुलाया जा सकता है। अतः आदरणीय बेसिक शिक्षा मंत्री @thisissanjubjp जी शिक्षकों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके, शिक्षक के स्वास्थ्य हित में इस आदेश को संशोधित कराने की कृपा करें। धन्यवाद🙏🙏
Image from BEROJGARPUR (B2R): शिक्षक का मूल कार्य छात्रों को शिक्षा देना है, जब विद्यालय में छात्र ह...

Comments