
💚 Deeni Islamic Channel 💚
June 5, 2025 at 12:49 PM
*बच्चों के लिए खूब खूब दुआएं कीजिए*
https://whatsapp.com/channel/0029VaUXSvX5Ejy4WnWVia0m
1️⃣ ऐ परवरदिगार, मेरे बच्चों को अपना पनाह में रखना, क्योंकि मैं उनको पनाह देने की ताकत नहीं रखता।
2️⃣ ऐ परवरदिगार, मेरे बच्चों को हर बुराई, शर और नुक्सान से महफूज फरमा।
3️⃣ ऐ मेरे रब, मेरे बच्चों को हर बीमारी से महफ़ूज़ फरमा।
4️⃣ ऐ अल्लाह! मेरी औलाद के दिल में अपनी मुहब्बत डाल दे।
5️⃣ ऐ रब्ब-ए-करीम, मेरे बच्चों को अपने सालेहिन में से बना दे, और उनको दीन, इबादत और अखलाक में बहतरीन लोगों में शामिल फरमा। ऐ अल्लाह! उनको अपना फरमानबरदार बना!
6️⃣ ऐ परवरदिगार, मेरे बच्चों को हलाल के ज़रिये हराम से रोक देना, और अपने फ़ज़ल ओ करम से अपने सिवा किसी का मोहताज न करना।
7️⃣ ऐ रब्ब-ए-रहीम, जिस तरह तू ने अपनी किताब पाक की कयामत तक हिफाजत करनी है, उसी तरह मेरे बच्चों को शैतान-ए-राजिम के शर से महफूज रखना।
8️⃣ ऐ परवरदिगार, वो तमाम बेमारियां जो रूह ओ जिस्म को नुक्सान पहन सकती है, मेरे बच्चों को उसने महफूज़ रखना।
9️⃣ ऐ रब्ब-ए-रहमान ओ रहीम, मैं अपने बच्चों को जो मेरे जिगर का टुकड़ा है, तेरे सुपुर्द करता हूं। जब भी वो मेरी नजरों से ओझल हो, तू उनको अपनी निगाह के सामने रखना, और उनकी हर सूरत में हिफाजत फरमा।
🔟ऐ अल्लाह! मैं तेरे "अस-समद" नाम के साथ, तेरे अज़ीम नाम के साथ दुआ करती हूं, ऐ रब-ए-करीम, मेरी औलाद के अहवाल को बेहतरीन बना दे और मुझ पर अपना एहसान फरमा!
1️⃣1️⃣ ऐ अल्लाह! उनकी उमर में सेहत, आफियत और अपनी इताअत ओ रजा के साथ बरकत अता फरमा।
1️⃣2️⃣ या रब! उनके बदन, कान, आंख, जान और अज़ा में आफियत पैदा फरमा!
1️⃣3️⃣ ऐ अल्लाह! मेरे बच्चों को मेरे लिए खैर बना दे!
1️⃣4️⃣ ऐ अल्लाह! मैं अपनी औलाद को तेरी ज़मानत और अमानत में देती हूं, ऐ वो अज़ीम ज़ात जो अमानत को ज़या नहीं करता!
1️⃣5️⃣ ऐ अल्लाह! हर आफत, बुरी बेमारी, रात ओ दिन के शर और हर हसीद की नज़र के शर से मेरे बच्चों की हिफ़ाज़त फरमा।
1️⃣6️⃣ ऐ अल्लाह! उनकी हिफाजत फरमा हर तरफ से—सामने से, पीछे से, दायें से, बायें से, ऊपर से, और नीचे से!
1️⃣7️⃣ ऐ अल्लाह! उनकी आँखों को ना-महरम देखने से, उनके दिल को ना-महरम की मुहब्बत में मुबतला होने से बचा लीजिये!
1️⃣8️⃣ ऐ अल्लाह! मेरी औलाद की मुहब्बत अपने नेक बंदों के दिलों में डाल दे!
1️⃣9️⃣ ऐ अल्लाह! मेरी औलाद को नेक बख्त बना, उनको दोनों जहां में कामयाबी और बुलंद मकाम अता फरमा!
2️⃣0️⃣ऐ अल्लाह! ये सारी दुआएं मेरे बच्चों के साथ-साथ, मेरे दोस्त, मेरे अजीज वा अकारीब रिश्तेदार और तमाम उम्मत ए मुस्लिम के बच्चों के हक में भी कबूल फरमा!
⸻
🔹या रब्ब, हमारे मरहूमीन की मगफिरत फरमा, उनको दर्जात बुलंद कर, और उनकी कब्र को रोशन फरमा।
🔹या रब्ब, जो परेशान हाल हैं, उनकी परेशानी दूर फरमा।
🔹या रब्ब, जो बच्चे अपने घरों में रिश्तों के इंतज़ार में हैं, उनके नसीब खोल दे, उनको अच्छे रिश्ते अता फ़र्मा।
🔹या रब्ब-ए-करीम, या रहमान, जो लोग बे-औलाद हैं, उनको सेहत और आफियत वाली, ईमान वाली औलाद नसीब फरमा।
🔹या रब्ब, जो क़र्ज़ और रिज़क की तंगी की वजह से परेशान हैं, उनके लिए रिज़क के दरवाजे खोल दे और उनके हालात बेहतर बना दे।
🔹 या रब्ब-ए-करीम, हमारे ज़वाज को हमारे लिए आँखों की ठंडक बना दे, हमारे दिल का क़रार बना दे, या रहमान या वदूद या करीम, हमें एक दूसरे के लिए दीन और दुनिया में मददगार बना दे।
🔹या रहीम, या करीम, या रब, या रब, हमारे दरमियान मोहब्बत और रिश्ते को मज़बूत बना।
🔹या रब्ब, मेरे शोहर और मेरे बच्चों के रिज़क के दरवाज़े हमेशा खोले रखना, उनको हमेशा देने वालों में शामिल रखना। उनके माल, औलाद, इल्म, अमल और ईमान में अपनी रहमत से बरकत अता फरमा।
🔹या रब्ब, या रहमान, हमें सुलह रहमी करने वालों में शामिल रखना।
🔹या अरहमर रहीमीन, या अकरामल अकरामीन, या ढल-जलाली वल इकराम, या रब, या रब, हमें कुबूल फरमा।
🔹या अल्लाह! अपने अर्श के साए तले हमें जगह अता फरमा, जब किसी और का साया नहीं होगा।
🔹 या रब्ब, या रहमान, या रहीम, या करीम, या रब्बी !
💖या रब्बल आलमीन 🤲🏻
इस दुआ को शेयर करने वाले की अल्लाह तआला मगफिरत फरमाये और बहतरीन जजाए खैर अता फरमाये..आमीन सुम्मा आमीन दुआ में याद रखे आपका भाई शमशाद खान
https://whatsapp.com/channel/0029VaUXSvX5Ejy4WnWVia0m
❤️
🙏
❤
💓
14