Urdu Safar Channel
Urdu Safar Channel
June 6, 2025 at 07:20 PM
*🌙✨ ईद की नमाज़ का मुकम्मल तरीक़ा ✨🌙* 📍 यह नमाज़ वाजिब है और 2 रकअ़त होती है, इमाम के पीछे जमाअ़त से पढ़ी जाती है। इसमें कुल 6 ज़ाइद तकबीरें होती हैं। *🕌 निय्यत का तरीक़ा:* 🗣️ "मैं निय्यत करता हूँ 2 रकअ़त नमाज़ ई़द उल अज़हा वाजिब, 6 तकबीरों के साथ, अल्लाह तआ़ला के लिए, पीछे इस इमाम के।" *📌 पहली रकअ़त का तरीक़ा:* 1️⃣ इमाम के पीछे "अल्लाहु अकबर" कहकर हाथ बाँध लें (ये तकबीर-ए-तहरीमा है) 2️⃣ फिर इमाम सना के बाद तीन बार "अल्लाहु अकबर" कहेगा: 🔸 हर बार के बा'द हाथ छोड़ दें 🔸 तीसरी तकबीर के बा'द हाथ बाँध लें 3️⃣ फिर इमाम सुरह फातिहा और कोई सुरह पढ़ेगा 4️⃣ फिर रुकू, सज्दा करके दूसरी रकअ़त के लिए खड़े हो जाएँ *📌 दूसरी रकअत का तरीक़ा:* 1️⃣ खड़े होकर इमाम पेहले सुरह फातिहा और फिर कोई सुरह पढ़ेगा 2️⃣ फिर इमाम तीन बार "अल्लाहु अकबर" कहेगा: 🔸 हर बार के बा'द हाथ छोड़ दें 3️⃣ चौथी बार "अल्लाहु अकबर" कहकर रुकू में जाएँ 4️⃣ फिर सज्दा वग़ैरह करके नमाज़ मुकम्मल करें *🗣️ नमाज़ के बा'द इमाम खुत्बा देगा* — यह सुनना ज़रूरी है। बेठ कर तवज्जोह से सुनें। खुत्बे से पहले चले जाना मकरूह है। *🐐 नमाज़ के बा'द ही क़ुर्बानी करें। नमाज़ से पहले क़ुर्बानी करना जाइज़ नहीं।* *🔔 याद रखें:* ❌ इस नमाज़ से पहले अज़ान या इक़ामत नहीं होती ✔️ ईद की नमाज़ खुले मैदान (ईदगाह) में पढ़ना अफ़ज़ल है। 🤲 या अल्लाह! इस ई़द को हमारे लिए मग़फ़िरत, रहमत और बरकत का ज़रिया बना दे। *آمين يارب العٰلمين 🌸* *📤 इस पोस्ट को दूसरों तक पहुँचाएँ ताकि सभी को सही तरीका मालूम हो जाए। ✅*
❤️ 1

Comments