Kosar Express - कौसर एक्सप्रेस
Kosar Express - कौसर एक्सप्रेस
June 11, 2025 at 03:44 AM
🚨देवास ब्रेकिंग: खेत में सोने से रोका तो काका ने कर दी भतीजे की चाकू मारकर हत्या ➡️देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र में मिर्जापुर के समीप मवड़ीपुरा में घास में लेटे काका को भतीजे ने उठने के कहा तो वो भड़क गया और विवाद शुरू कर दिया, दोनों के बीच कहासुनी के बाद झूमाझटकी हो गई, इसी दौरान आरोपित काका बसंतीलाल ने चाकू निकालकर भतीजे देवी सिंह के सीने पर वार कर दिया और फरार हो गया, सूचना मिलने पर उदयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब उसकी मृत्यु हो चुकी थी, मामले में पुलिस ने काका के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
Image from Kosar Express - कौसर एक्सप्रेस: 🚨देवास ब्रेकिंग: खेत में सोने से रोका तो काका ने कर दी भतीजे की चाकू ...

Comments