
Kosar Express - कौसर एक्सप्रेस
June 11, 2025 at 07:34 AM
🚨BREKING NEWS: देवास के जितेंद्र रघुवंशी से जुड़े राजा के मर्डर के तार, जिसका सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा से था सीधा कनेक्शन
➡️सूत्रों के अनुसार सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा देवास के किसी जितेंद्र रघुवंशी के साथ मिलकर हवाला का काम करता था, पुलिस को जितेंद्र के नाम पर 4 बैंक अकाउंट भी मिले हैं, जिसमें लाखों का ट्रांजेक्शन हुआ है, इन्हीं अकाउंट से सोनम के इशारे पर 50 हजार की रकम हत्याकांड के आरोपियों को ट्रासंफर करने की आशंका जताई जा रही है, अब इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस जितेंद्र रघुवंशी की तलाश कर रही है, आखिर कौन है देवास का जितेंद्र रघुवंशी?
