Built Up Career With Ayaan Malik
Built Up Career With Ayaan Malik
June 10, 2025 at 04:47 AM
*रसायन विज्ञान के वन लाइनर महत्वपूर्ण प्रश्न*🔬 *Medical Staff Jobs* 1️⃣ *परमाणु क्रमांक 1 वाला तत्व कौन सा है?* *उत्तर:* हाइड्रोजन (Hydrogen) 2️⃣ *पानी का रासायनिक सूत्र क्या है?* *उत्तर:* H₂O 3️⃣ *सोडियम क्लोराइड का सामान्य नाम क्या है?* *उत्तर:* नमक (Salt) 4️⃣ *हाइड्रोक्लोरिक एसिड का रासायनिक सूत्र क्या है?* *उत्तर:* HCl 5️⃣ *सबसे हल्की गैस कौन सी है?* *उत्तर:* हाइड्रोजन (Hydrogen) 6️⃣ *पीतल किन दो धातुओं का मिश्रधातु है?* *उत्तर:* तांबा (Copper) और जिंक (Zinc) 7️⃣ *मानव शरीर में ऊर्जा के लिए कौन सा तत्व आवश्यक है?* *उत्तर:* कार्बन (Carbon) 8️⃣ *दूध का pH मान लगभग कितना होता है?* *उत्तर:* 6.5 – 6.7 9️⃣ *रक्त में हीमोग्लोबिन में कौन सा धातु तत्व पाया जाता है?* *उत्तर:* आयरन (Iron - Fe) 🔟 *वायु में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी गैस होती है?* *उत्तर:* नाइट्रोजन (Nitrogen - 78%) 1️⃣1️⃣ *हीरा और ग्रेफाइट किस तत्व के अपररूप हैं?* *उत्तर:* कार्बन (Carbon) 1️⃣2️⃣ *आवर्त सारणी में कुल कितने समूह (Groups) होते हैं?* *उत्तर:* 18 1️⃣3️⃣ *हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन सा रंजक आवश्यक होता है?* *उत्तर:* क्लोरोफिल (Chlorophyll) 1️⃣4️⃣ *सोडियम बाइकार्बोनेट को सामान्यतः क्या कहते हैं?* *उत्तर:* बेकिंग सोडा (Baking Soda) 1️⃣5️⃣ *अम्लीय वर्षा (Acid Rain) मुख्य रूप से किस गैस के कारण होती है?* *उत्तर:* सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂) और नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOₓ) 1️⃣6️⃣ *स्टेनलेस स्टील में मुख्य रूप से कौन-कौन से तत्व होते हैं?* *उत्तर:* आयरन (Iron), क्रोमियम (Chromium), और निकेल (Nickel) 1️⃣7️⃣ *LPG (Liquefied Petroleum Gas) मुख्य रूप से किन गैसों का मिश्रण होता है?* *उत्तर:* ब्यूटेन (Butane) और प्रोपेन (Propane) 1️⃣8️⃣ *फॉर्मल्डिहाइड का रासायनिक सूत्र क्या है?* *उत्तर:* CH₂O 1️⃣9️⃣ *लाल फॉस्फोरस और सफेद फॉस्फोरस के बीच मुख्य अंतर क्या है?* *उत्तर:* लाल फॉस्फोरस कम प्रतिक्रियाशील होता है जबकि सफेद फॉस्फोरस अत्यधिक प्रतिक्रियाशील होता है। 2️⃣0️⃣ *किसी तत्व के परमाणु में न्यूट्रॉन की संख्या ज्ञात करने का सूत्र क्या है?* *उत्तर:* *न्यूट्रॉन = द्रव्यमान संख्या - परमाणु क्रमांक*

Comments