सरकारी भर्ती न्यूज़ : राजस्थान
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 19, 2025 at 02:58 PM
                               
                            
                        
                            राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के नव नियुक्त चेयरमैन उत्कल रंजन साहू में अभी प्रेस कांफ्रेंस कर स्पष्ट किया है कि स्कूल व्याख्याता परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार ही हो रही है। UGC NET की तिथियों से टकराव पर बताया है कि ऐसे अभ्यर्थी न के बराबर है जो दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे है और दोनों तिथियों में टकराव हो। इसलिए आयोग परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं कर रहा है।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                    
                                        2