cliQ India
cliQ India
June 16, 2025 at 11:49 AM
इजराइल-ईरान युद्ध के बीच ईरान के लिए परमाणु हथियारों का रास्ता साफ इजरायल और ईरान के बीच पिछले चार दिन से तनाव जारी है और दोनों देश एक-दूसरे पर हवाई हमले कर रहे हैं। इस बीच ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने सोमवार को कहा कि ईरानी संसद परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) से बाहर निकलने के लिए एक विधेयक तैयार कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान सामूहिक विनाश के हथियारों का विरोध करता है और हम परमाणु हथियार बनाने के पक्षधर नहीं हैं। इससे पहले ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा था कि ईरान का परमाणु हथियार विकसित करने का इरादा नहीं है, लेकिन वह न्यूक्लियर एनर्जी और रिसर्च के अपने अधिकार का पालन करेगा। उन्होंने सामूहिक विनाश के हथियारों के खिलाफ सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के धार्मिक फरमान को भी दोहराया था। ईरान की तरफ से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब इजरायल और ईरान के बीच तनाव से क्षेत्रीय युद्ध की आशंका बढ़ गई है। इजरायल ने ईरानी सैन्य ठिकानों के साथ न्यूक्लियर साइट्स को भी निशाना बनाया है। इसके बाद ऐसे इलाकों के आसपास रहने वाले लोगों को वहां से निकल जाने की चेतावनी दी है। एक अधिकारी ने कहा कि टारगेट की एक लंबी लिस्ट तैयार की गई है। #iranisraeltensions #nucleartreaty #middleeastcrisis #geopolitics #iran #israel #npt #nuclearenergy #worldaffairs #internationalrelations
Image from cliQ India: इजराइल-ईरान युद्ध के बीच ईरान के लिए परमाणु हथियारों का रास्ता साफ   इ...

Comments