
cliQ India
June 16, 2025 at 12:01 PM
साइप्रस में पीएम मोदी को मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस यात्रा के दौरान वहां की सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान भारत और साइप्रस के बीच गहराते द्विपक्षीय संबंधों और साझा मूल्यों का प्रतीक है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ व्यापारिक सम्मेलन में भाग लिया और “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना को साझा करते हुए इस सम्मान को दोनों देशों की दोस्ती को समर्पित किया।
#pmmodi #cyprusvisit #highestcivilianaward #indiacyprusrelations #vasudhaivakutumbakam #modidiplomacy #internationalrecognition #globalleadership #modiincyprus #geopolitics
