cliQ India
cliQ India
June 16, 2025 at 12:02 PM
आंध्र प्रदेश में छात्रों के लिए 'तल्लिकी वंदनम' योजना शुरू आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए डायरेक्ट कैश बेनिफिट योजना 'तल्लिकी वंदनम' (Thalliki Vandanam Scheme) लागू करने का ऐलान किया है। यह योजना आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडु की ओर से किए गए सुपर सिक्स वादों में से एक है। इस योजना के तहत कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों को हर साल 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह योजना 12 जून से लागू हो गई है। #thallikivandanam #andhrapradesh #chandrababunaidu #tdp #studentwelfare #directbenefittransfer #supersixpromises #educationsupport #schoolstudents #indianpolitics
Image from cliQ India: आंध्र प्रदेश में छात्रों के लिए 'तल्लिकी वंदनम' योजना शुरू  आंध्र प्रद...

Comments