
cliQ India
June 18, 2025 at 06:35 AM
22 जून को होगी सुभांशु शुक्ला के मिशन की लांचिंग
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने Axiom Mission 4 (Ax-4) के लिए नई लॉन्च तारीख का ऐलान किया है। अब यह ऐतिहासिक मिशन 22 जून 2025 को लॉन्च होगा। यह भारत, पोलैंड और हंगरी के पहले अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक ले जाने वाला पहला मिशन होगा। AxiomSpace ने NASA और SpaceX के साथ मिलकर यह नई तारीख तय की है।
#isro #axiommission4 #ax4 #indiainspace #spaceexploration #nasa #spacex #iss #indianastronaut #spacemission
