
cliQ India
June 18, 2025 at 09:46 AM
खामेनई की इजराइल को धमकी, ईरान ने इजराइल पर दागी 25 मिसाइलें
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ता तनाव अब युद्ध का रूप ले चुका है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने सोशल मीडिया पर एलान किया – जंग शुरू होती है। इसके कुछ ही देर बाद ईरान ने इजरायल पर 25 मिसाइलें दागीं, जिसके जवाब में इजरायल ने 12 जगहों पर हमला किया। छठे दिन भी दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है।
#iranisraelconflict #middleeasttensions #israelunderattack #iranmissilestrike #ayatollahkhamenei #israelresponse #warupdate #globalcrisis #geopolitics
