
cliQ India
June 19, 2025 at 05:27 AM
अमरनाथ यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी, हेलीकॉप्टर सेवा बंद
अगर आप 2025 में बाबा अमरनाथ की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी सूचना ध्यान में रखें। 16 जून 2025 के सरकारी आदेश के अनुसार, पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों को 1 जुलाई से 10 अगस्त तक 'नो फ्लाइंग ज़ोन' घोषित किया गया है। इसका मतलब है कि इस वर्ष तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
#amarnathyatra2025 #nohelicopterservice #amarnathupdate #pilgrimagealert #noflyingzone #pahalgam #baltal #yatrainformation #indianpilgrimage #jammuandkashmir
