
cliQ India
June 20, 2025 at 11:22 AM
आतिशी ने बिजली और पानी के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बिजली और पानी की समस्या को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की चार इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। दिल्ली में लगातार पावरकट हो रहे हैं और बिजली के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। साथ ही पानी की भारी किल्लत से लोग परेशान हैं।
#delhinews #atishi #bjpgovernment #powercut #watercrisis #delhipolitics #aamaadmiparty #currentaffairs #politicalnews
