मौसम केंद्र श्रीगंगानगर & हनुमानगढ़ & बीकानेर & चूरू⛈️⚡️🌩️
मौसम केंद्र श्रीगंगानगर & हनुमानगढ़ & बीकानेर & चूरू⛈️⚡️🌩️
June 20, 2025 at 08:04 AM
राजस्थान मौसम अपडेट : 20 जून *🔷आज भी पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। एक अन्य WELL MARKED LOW झारखंड के ऊपर अवस्थित है तथा इसके धीरे-धीरे उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।* *🔷आज 20 जून को जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। कोटा, भरतपुर व बीकानेर संभाग के भी कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है।* *🔷21 जून को भी राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश जारी रहने तथा 22-23 जून को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में पुनः कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।* मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर
😮 ❤️ 👍 🙏 5

Comments