
मौसम केंद्र श्रीगंगानगर & हनुमानगढ़ & बीकानेर & चूरू⛈️⚡️🌩️
June 22, 2025 at 06:25 AM
राजस्थान मौसम अपडेट 22 जून
*🔷पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25-27 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।*
*🔷कम दबाव का क्षेत्र आज उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। आज भी पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश तथा कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश होने की संभावना है।*
*🔷23-24 जून को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियां में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश होने की संभावना है। 23 जून को कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना है।*
*🔷बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में पुनः 27 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।*
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर
👍
🙏
😢
5