Youth India
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 20, 2025 at 05:57 PM
                               
                            
                        
                            'यूथ इंडिया' पर रात  की बड़ी खबरें 20 जून 2025 🕙
---
1️⃣ 👮♂️ 60,244 आरक्षियों का प्रशिक्षण अभियान शुरू - डीजीपी के निर्देश
📍 लखनऊ, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त 60,244 आरक्षियों के प्रशिक्षण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कुल 112 प्रशिक्षण केंद्रों पर 9 माह का संयुक्त प्रशिक्षण होगा, जिसमें 102 PAC/RTC और जनपदीय केंद्र शामिल हैं। डीजीपी ने प्रशिक्षण में फॉरेंसिक, साइबर और सर्विलांस को विशेष रूप से शामिल करने के निर्देश दिए।
---
2️⃣ 💸 BBD कॉलेज के अकाउंटेंट की गिरफ्तारी
📍 लखनऊ, BBD कॉलेज
सहायक अकाउंटेंट अनुपम शुक्ला को छात्रों की फीस हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। छात्र अमन से ₹60,000 की फीस लेकर फर्जी आरटीजीएस रसीद दी गई। छात्र की शिकायत पर बीबीडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
---
3️⃣ ⚡ CCS एयरपोर्ट की बाउंड्री में उतरा करंट, महिला की मौत
📍 लखनऊ, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट
एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल के पास बने टिन शेड में करंट उतरने से एक महिला की मौत हो गई। करंट जामुन के पेड़ के जरिए शेड तक पहुंचा। प्रशासन जांच में जुटा है।
---
4️⃣ 🛡️ शामली में व्यापारी की अवैध सुरक्षा हटी, भारत समाचार की खबर का असर
📍 शामली, उत्तर प्रदेश
व्यापारी को एसपी के मौखिक आदेश पर मिले दोनों गनर वापस बुला लिए गए हैं। व्यापारी राजस्थान के मंदिर में गनरों संग घूमते वीडियो वायरल होने पर एसपी रामसेवक गौतम ने एक्शन लिया।
---
5️⃣ 🛕 राम मंदिर ट्रस्ट ने पत्रकारों को कराया दर्शन
📍 अयोध्या, उत्तर प्रदेश
राम मंदिर परिसर में ट्रस्ट ने पत्रकारों को राम दरबार और रामलला के दर्शन कराए। महासचिव चंपत राय ने कहा कि निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है।
---
6️⃣ 🥊 गोंडा में बच्चों के झगड़े से गांव बना रणक्षेत्र
📍 भौरीगंज, थाना परसपुर, गोंडा
बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़े। एक पक्ष लाठी-डंडों के साथ दूसरे पक्ष के घर चढ़ गया। सूचना पर SHO और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी।
---
7️⃣ ⚡ बिजली कनेक्शन काटने गई टीम पर हमला
📍 कोकली, थाना बरखेड़ा, पीलीभीत
ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर उन्हें पीटा और दस्तावेज फाड़ डाले। वसूली के लिए कनेक्शन काटने पर यह हमला हुआ। जेई की तहरीर के बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।
---
8️⃣ ⚖️ सहारनपुर में 6 हत्यारों को उम्रकैद और अर्थदंड
📍 थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर
एडीजे विकास गुप्ता की कोर्ट ने 6 आरोपियों को उम्रकैद और ₹1.62 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई है। इन लोगों ने मिलकर घर में घुसकर व्यक्ति की हत्या की थी।
---
9️⃣ 🧣 पति से विवाद के बाद महिला ने फांसी लगाकर दी जान
📍 रुस्तम नगर कोल्हौरा, महोली, सीतापुर
पति से रिश्तेदार के घर न जाने को लेकर हुए झगड़े में महिला ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन साल की बच्ची को अकेला छोड़ गई। पति हिरासत में है।
---
🔟 ⚕️ झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत
📍 रामकोट, सीतापुर
बुखार में तीन दिन तक ड्रिप चढ़ाने के कारण महिला की मौत हो गई। परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग जारी है।
---
1️⃣1️⃣ 🚨 बस्ती में किशोरी से दुष्कर्म, पिता की भी पिटाई
📍 नगर थाना क्षेत्र, बस्ती
एक किशोर ने नाबालिग को घर से बुलाकर दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर पीड़िता के पिता की ईंट-पत्थरों से पिटाई की गई। चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
---
1️⃣2️⃣ 🌾 मुजफ्फरनगर में कुएं में गिरकर किसान की मौत
📍 इटावा गांव, बुढाना, मुजफ्फरनगर
45 वर्षीय रविंदर की कुएं में गिरकर मौत हो गई। जर्जर छत की कड़ी टूटने से हादसा हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
---
1️⃣3️⃣ 🔫 मऊ में युवक को गोली मारी, आरोपी पर पहले से केस
📍 भरपूर गांव, मोहम्दाबाद थाना, मऊ
पुराने विवाद में युवक को गोली मारी गई। आरोपी प्रियांशु यादव के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं। पीड़ित को आजमगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया है।
---
1️⃣4️⃣ ⚖️ मुजफ्फरनगर में हत्या के आरोपी को उम्रकैद
📍 थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर
वर्ष 2021 गोलीकांड के आरोपी आदित्य को कोर्ट ने उम्रकैद और ₹55,000 के जुर्माने की सजा सुनाई। पुलिस की विवेचना और अभियोजन की मजबूत पैरवी रही।
---
1️⃣5️⃣ 🌳 खैर पेड़ों की तस्करी से वन विभाग में हड़कंप
📍 हैदरपुर वैटलैंड, कासमपुर खोला, मीरापुर, मुजफ्फरनगर
लकड़ी तस्करों ने 100 से ज्यादा खैर के पेड़ काट डाले। जांच में 10 क्विंटल लकड़ी जब्त हुई। वन संरक्षक की शिकायत पर जांच टीम भेजी गई।
---
1️⃣6️⃣ 👧 मैनपुरी में छात्रा से पड़ोसी युवकों की मारपीट
📍 विछिया रोड, शहर कोतवाली, मैनपुरी
छात्रा से पड़ोस के युवकों ने मारपीट की। परिजनों ने एसपी से शिकायत की। आरोपी ने शिकायत न करने की धमकी भी दी है।
---
1️⃣7️⃣ 🏫 डीएम की चौपाल में ही मारपीट, कई घायल
📍 तुलसीपुर माझा, नवाबगंज, गोंडा
डीएम की चौपाल से पहले प्रधान प्रतिनिधि और एक ग्रामीण के बीच मारपीट हो गई। आंगनबाड़ी वर्कर कुसुम गंभीर रूप से घायल। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया।
---
1️⃣8️⃣ 🚛 सोनभद्र में डोडा पोस्ता तस्करी का बड़ा खुलासा
📍 हिंदूवारी क्षेत्र, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र
UP STF और रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में DCM ट्रक से 1806 किलो डोडा पोस्ता बरामद किया। दो बरेली निवासी तस्कर गिरफ्तार। माल की कीमत ₹1.80 करोड़ बताई जा रही है।