वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा Veer Kunwar Singh University Ara Bihar/VKSU/BUXAR/SASARAM/KAIMUR
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा Veer Kunwar Singh University Ara Bihar/VKSU/BUXAR/SASARAM/KAIMUR
June 20, 2025 at 02:16 AM
वीकेएसयू : वोकेशनल कोर्स में नामांकन को ले कॉलेजों को निर्देश नामांकन से संबंधित पत्र जारी, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में संचालित स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स में इस सत्र में ऑफलाइन ही एडमिशन होगा नामांकन से संबंधित पत्र जारी आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में संचालित स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स में इस सत्र में ऑफलाइन ही एडमिशन होगा। कॉलेज ही अपने स्तर से एडमिशन लेकर विवि को सूचित करेंगे। वोकेशनल कोर्स में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन का मामला फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी नामांकन सेल के नोडल ऑफिसर प्रो डीके सिंह ने दी। बताया कि सत्र 2025-28 में बीबीए, बीसीए, बायोटेक, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, आई एफ एफ में नामांकन राजभवन के ऑर्डिनेंस और रेगुलेशन के आधार पर होगा। इधर, जिन कॉलेजों में स्नातक स्तर पर वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू होती है उनके द्वारा 2025-28 में एडमिशन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्यालय के कई कॉलेजों ने बीसीए, बीबीए में नामांकन के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है। अब विश्वविद्यालय के पत्र के बाद सभी कॉलेज आवेदन लेकर एडमिशन लेंगे। मालूम हो कि विवि के 21 अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक स्तर पर बीबीए और बीसीए की पढ़ाई होती है। सरकार के निर्देश के आलोक में सभी कॉलेज एआईसीटीई से भी जुड़ गये हैं। मालूम हो कि पिछले सत्र में विवि अंतर्गत 15 कॉलेजों में बीबीए कोर्स में एडमिशन लिया गया है। बीबीए में कुल 1060 सीटें निर्धारित हैं। वहीं विवि अंतर्गत 21 बीसीए पाठ्यक्रम वाले कॉलेजों में 1540 सीटें निर्धारित हैं।
💻 🙏 3

Comments