अयोध्या दर्शन हनुमानगढ़ी 🇩💲🛕🙏🏻🚩
अयोध्या दर्शन हनुमानगढ़ी 🇩💲🛕🙏🏻🚩
June 22, 2025 at 10:27 AM
पद्म पुरुस्कार हमेशा से राजनैतिक और personal लक्ष्य को साधने का तरीका हुआ करता था..... कोई आदमी ठीक लगा, उसे दे दिया, किसी ने मीडिया management अच्छा किया, उसे दे दिया.. किसी ने promotion अच्छा कर दिया.. उसे दे दिया. पद्म पुरुस्कारों को सम्मान मिलना ही 2014 के बाद शुरू हुआ है. समाज के भले के लिए सैंकड़ो लोग बिना फायदे और पैसे के लगे हुए हैं.... अनजान लोग होते हैं लेकिन इनके कामों से हजारों लोगों का भला हुआ है. आज ऐसे ही लोगों को पद्म सम्मान मिलता है. पद्म सम्मान का स्वयं सम्मान मिलता है.. जब वह किसी सुपात्र को दिया जाता है.🙏🙏
🙏 ❤️ 👍 5

Comments