अयोध्या दर्शन हनुमानगढ़ी 🇩💲🛕🙏🏻🚩
अयोध्या दर्शन हनुमानगढ़ी 🇩💲🛕🙏🏻🚩
June 22, 2025 at 12:18 PM
*अमृतसर में ISI के लिए जासूसी करने वाला सेना का जवान साथी सहित गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेज रहा था खुफिया जानकारी* अमृतसर देहात पुलिस ने आईएसआई के लिए सैन्य छावनियों की जासूसी करने वाले सेना के जवान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और उसके साथी साहिल मसीह को गिरफ्तार किया है। गुरप्रीत 2016 से सेना में है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट राणा जावेद के संपर्क में था। वह भारतीय सैन्य स्थलों और सेना की गतिविधियों की जानकारी आईएसआई को दे रहा था।
Image from अयोध्या दर्शन हनुमानगढ़ी 🇩💲🛕🙏🏻🚩: *अमृतसर में ISI के लिए जासूसी करने वाला सेना का जवान साथी सहित गिरफ्ता...
😂 1

Comments