
Computer Ganpati
June 21, 2025 at 12:56 PM
*एल.एन.एम.यू. स्नातक नामांकन 2025: अब तक 1.83 लाख आवेदन, 22 जून तक अंतिम मौका*
_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025–29 के लिए अब तक 1.83 लाख छात्रों ने सशुल्क आवेदन किया है। 2.40 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करा लिया है। आवेदन संख्या 2 लाख पार करने की उम्मीद है।_
_बिना विलंब शुल्क के आवेदन 18 जून तक लिए गए थे। अब छात्र 22 जून तक ₹700 विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं।_
_इस वर्ष दो नए निजी कॉलेजों को संबद्धता मिलने से लगभग 3,000 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। संबद्ध कॉलेजों की संख्या बढ़कर अब 39 हो गई है।_
_प्रवेश प्रक्रिया के तहत प्रोविजनल सूची 24 जून को प्रकाशित होगी। सामान्य त्रुटियों में सुधार 24–25 जून को होगा। पहली चयन सूची 2 जुलाई को आएगी और दाख़िला 4–14 जुलाई के बीच लिया जाएगा।_
_कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। दूसरी चयन सूची 23 जुलाई को जारी होगी, और दाख़िला 24–29 जुलाई तक चलेगा। रिक्त सीटों के लिए स्पॉट एडमिशन की घोषणा बाद में की जाएगी।_