बिहार विशिष्ट शिक्षक
बिहार विशिष्ट शिक्षक
June 11, 2025 at 09:07 AM
*शिक्षक ट्रांसफर पोस्टिंग अपडेट* 1. 15 जून तक सभी शिक्षकों का स्कूल अलॉटमेंट कार्य पूरा करने का लक्ष्य। 2. 15 जून से 19 जून तक अलॉटमेंट के बाद होगा क्रॉस चेक। 3. शिक्षा विभाग मुख्यालय स्तर पर तैयारियों में जुटा। 4. 13 जून तक सभी जिलों को फाइनल रिपोर्ट जमा करनी होगी। 5. ट्रांसफर की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर मुख्यालय पूरा करेगा कार्य। 6. आवेदन वापस लेने वाले शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी। 7. अब तक 6390 शिक्षकों ने ट्रांसफर आवेदन वापस लिया। 8. आवेदन वापस लेने वालों की संख्या और बढ़ने की संभावना। 9. 20 जून को सभी शिक्षक देख सकेंगे नया अलॉटेड स्कूल। 10. 23 जून से शिक्षक अपने नए स्कूल में करेंगे ज्वाइनिंग। 11. ट्रांसफर कार्य में पीछे चल रहे जिलों के डीईओ और डीपीओ पर नजर। 12. खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी। 13. जून के अंतिम सप्ताह में चिन्हित अधिकारियों पर हो सकती है सख्ती।

Comments