बिहार विशिष्ट शिक्षक
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 22, 2025 at 10:46 AM
                               
                            
                        
                            *📢 शिक्षक ट्रांसफर अपडेट (कक्षा 1 से 5 तक)*
✅ सेकेंड लिस्ट में कुल 34441 शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है।
📍 ई-शिक्षा कोष पर अब आवंटित स्कूल दिखने लगे हैं।
👉 सभी शिक्षक तुरंत अपना नाम और नया स्कूल चेक करें।
👩🏫👨🏫 अंतरजिला और सेम जिला दोनों के महिला एवं पुरुष शिक्षकों का ट्रांसफर अपडेट हो चुका है।
📌 कक्षा 6 से 12 के शिक्षकों का ट्रांसफर आज रात तक जारी रहेगा।
🕚 कल सुबह 11 बजे तक सभी शिक्षकों को उनका आवंटित स्कूल दिखाई देने लगेगा।
📅 24 जून को सेम जिला के कक्षा 6 से 12 तक के शिक्षकों का ट्रांसफर होगा।