Vakshi Organics
Vakshi Organics
June 13, 2025 at 02:16 PM
https://maps.app.goo.gl/8yamRdN9Lqb9ryJB7 🕉️ *अति महत्वपूर्ण सूचना* वाक्शी के सभी उपभोक्ता ध्यान दें, वाक्शी 2017 से आज तक भारत के प्रत्येक नागरिक को विश्व का सर्वश्रेष्ठ ऑर्गेनिक भोजन पूरी मेहनत और सत्यनिष्ठा से खिलाने का प्रयत्न कर रही है । किंतु, वाक्शी का कार्य केवल आपको उत्तम भोजन खिलाना नहीं, मां भारती की सुरक्षा एवं सेवा करना भी है । इसलिए उत्तम भोजन की जानकारी के साथ साथ आपके पास राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सेवा से जुड़े अपडेट भी आयेंगे । 🕉️ यदि आपको इन update से किसी प्रकार की समस्या है तो तुरंत हमें unfollow कर दें क्योंकि हम सेवा और सुरक्षा भी उन्हीं की करना चाहते हैं जिनके मन में मातृभूमि के लिए प्रेम और भक्ति हो । 🕉️ यदि आप ऐसे विचारों का समर्थन नहीं कर सकते, उसका प्रचार नहीं कर सकते, उसके बारे में बात नहीं कर सकते तो वाक्शी से किसी भी प्रकार का संपर्क आपके लिए भविष्य में दुख ही लाएगा । 🕉️ वाक्शी से केवल वही उपभोक्ता संपर्क में रहे जिन्हें भारत माता की जय और वंदेमातरम बोलने में आपत्ति न हो । जो श्री राम का सम्मान और जयघोष करने में गर्व की अनुभूति नहीं कर सकता वो हमारी सेवाओं से सुख भी प्राप्त नहीं कर पाएगा। इसीलिए या तो राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को समझते हुए हमारे साथ मातृभूमि की सेवा के लिए आगे बढ़े नहीं तो किसी और संस्थान को अपनी सेवा का अवसर प्रदान करें । ये संस्थान केवल देशप्रेमियों और देशभक्तों की सेवा के लिए ही बनाया गया है। *_तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे न रहे_* भारत माता की जय 😊🇮🇳🙏🏼🕉️🕉️

Comments