
प्रबल न्यूज़ (पैनी नज़र - सबकी ख़बर)
May 30, 2025 at 04:07 AM
जन कल्याण सुरक्षा संघ (JKSS) का श्रीमती/श्री एडवोकेट होशियार सिंह जी को नगर अध्यक्ष कानूनी सलहकार, नगर पीलीभीत, जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के पद पर* बनाया/मनोनीत किया जाता है,व बनाए जाने पर, हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाए,
हम उम्मीद ही नहीं आप पर पूर्ण विश्वास करते हैं कि आप जल्द से जल्द अपने कार्यक्षेत्र सहित पूरे जनपद में पुरुष व महिला टीम का कुशल संगठन खड़ा करने में कामयाब होगी/होंगे, समाज के गरीब दबे कुचले शोषित बंचित किसान मजदूर महिलाओं व कमजोर वर्ग के लोगों की मदद कर उनका हर सम्भव सहयोग कर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगें/करेंगी!
हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
जन-जन के सम्मान में-JKSS मैदान में!
राष्ट्रीय अध्यक्ष -ब्रहमपाल सिंह, संपर्क सूत्र:- 09410033087 , 9410203307, 9410035404
जन कल्याण सुरक्षा संघ
संस्था से जुड़ने के लिए ऊपर दिए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें एवं अपने आधार कार्ड की दोनों तरफ की फोटो एवं अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भेजें!
पोस्ट को लाइक कमेंट शेयर अवश्य करें!
https://www.facebook.com/share/16CRpFpMwj/
☝🏼
ऊपर दिए फेसबुक लिंक पर क्लिक करें फोलो करें जुड़े
