Chief Minister's Office  Chhattisgarh
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 16, 2025 at 07:19 AM
                               
                            
                        
                            केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कोंडागांव जिले में केशकाल घाट को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए 307.96 करोड़ रुपए की लागत से 11.380 किलोमीटर लंबा 4-लेन बाईपास निर्माण अपग्रेड की स्वीकृति दी है।
बस्तर को मिले इस ऐतिहासिक सौगात पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सुशासन सरकार में तेजी से बस्तर अंचल का विकास हो रहा है। यह स्वीकृति केंद्र और राज्य  सरकार की समन्वित विकास नीति का परिणाम है।
                        
                    
                    
                    
                        
                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            😢
                                        
                                    
                                        
                                            😂
                                        
                                    
                                    
                                        22