
𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮'𝘀 𝗚𝗼𝘃𝘁 𝗝𝗼𝗯 𝗡𝗲𝘄𝘀 𝗣𝗼𝗿𝘁𝗮𝗹
June 22, 2025 at 01:11 AM
*स्कूलों में बच्चों को पढ़ाएंगे IAS-HCS अधिकारी, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश*
*राज्य में IAS और HCS अधिकारी अब स्कूलों में जाकर टीचर की तरह क्लास लगाते नजर आएंगे। इसके लिए शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने प्रदेश के सभी DC को पत्र लिखा। जिसमें कहा गया कि वे खुद (डीसी) और सभी HCS अधिकारियों को 4-4 स्कूलों में बच्चों को प्रेरित करने का जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिक्षा विभाग की इस पहल का उद्देश्य बच्चों का पढ़ाई में प्रदर्शन सुधारना है*
*स्कूलों में दौरे के दौरान अधिकारी वहां मौजूद सुविधाओं को एक तय प्रोफॉर्मा में भरकर शिक्षा विभाग को भेजेंगे, ताकि विभाग उसमें सुधार कर सके। शिक्षा मंत्री ने सभी डीसी को पत्र लिखकर कहा कि वे और HCS अधिकारी 4-4 स्कूलों में जाएं और वहां बच्चों को लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। शिक्षा विभाग का मानना है कि अधिकारियों की प्रेरक बातें सुनकर बच्चों में जागृति आना सुखद परिणाम का आभास कराएगी।*