𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮'𝘀 𝗚𝗼𝘃𝘁 𝗝𝗼𝗯 𝗡𝗲𝘄𝘀 𝗣𝗼𝗿𝘁𝗮𝗹
𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮'𝘀 𝗚𝗼𝘃𝘁 𝗝𝗼𝗯 𝗡𝗲𝘄𝘀 𝗣𝗼𝗿𝘁𝗮𝗹
June 22, 2025 at 01:38 PM
*`हरियाणा में बिजली 4 गुना महंगी`* *900 का बिल 4 हजार तक आया; कारोबारियों का मंत्री विज को पत्र, बोले- उद्योगों का पलायन होगा* *उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) ने मई में बिजली दरें बढ़ा दी हैं। जून महीने में लोगों को भारी भरकम बिल मिले हैं। पंचकूला के लोगों का कहना है कि बिल चार गुना तक बढ़ गए हैं। निगम ने 75 रुपए प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज भी जोड़ दिया है। 10 किलोवाट कनेक्शन पर अब हर महीने 750 रुपए अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं।* *पहले बिजली की दरें स्लैब वाइज तय थीं। 50 यूनिट या उससे अधिक खपत पर 2.50 रुपए से 6.30 रुपए प्रति यूनिट तक चार्ज लगता था। अब 5 किलोवाट से अधिक लोड होने पर 6.50 रुपए से 7.50 रुपए प्रति यूनिट तक वसूला जा रहा है। जिनका बिल पहले एक हजार रुपए आता था, अब नई दरों के हिसाब से 4 हजार तक आ रहा है।* *उधर, बहादुरगढ़ में कारोबारियों ने बिजली महंगी होने पर विरोध जताया। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मीटिंग कर बिजली मंत्री अनिल विज को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हरियाणा से काफी कम फिक्स चार्ज है। इसलिए सरकार को फिक्स चार्ज कम कर उद्योगों को राहत देनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उद्योगों का पलायन होगा।* `UHBVN ने कहा- घाटा पूरा करने के लिए दरें बढ़ाईं` UHBVN के सीनियर अफसरों का कहना है कि निगम ने 8 साल बाद बिजली की दरों में बढ़ोतरी की है। इससे पहले साल 2017 में बिजली की दरें बढ़ाई गई थी। इससे UHBVN का घाटा बढ़कर 4500 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इस घाटे को पूरा करने के लिए हरियाणा इलेक्ट्रि‌सिटी रेगुलेटरी कमिशन (HERC) बीते काफी समय से बिजली की दरों में बढ़ोतरी के लिए कह रहा था। ये घाटा हर साल बढ़ने के कारण HERC से UHBVN के अधिकारियों को कई बार लताड़ भी पड़ चुकी है। UHBVN ने अभी 3 हजार करोड़ रुपए का घाटा पूरा करने के लिए बिजली की दरें बढ़ाई हैं। इनमें से 2500 करोड़ रुपए इंडस्ट्री और कॉमर्शियल संस्थानों से मिलेंगे। रेजिडेंशियल एरिया से 500 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Comments