❤️हरिशचंद्र स्टेडियम सरकारी जॉब इनफार्मेशन बिहार❤️
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 18, 2025 at 04:08 AM
                               
                            
                        
                            *IBPS रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर जारी : PO, SO, RRB भर्ती परीक्षाओं की डेट्स बदलीं; 17 अगस्त से शुरू होंगे एग्जाम*
*इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन यानी IBPS ने 2025-26 भर्ती परीक्षाओं का रिवाइज्ड कैलेंडर जारी कर दिया है। नए कैलेंडर के अनुसार, IBPS PO प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से शुरू होगी। वहीं मेन्स एग्जाम 12 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।*
*IBPS ने RRB, PO, SO और CSA भर्ती परीक्षाओं की डेट्स का रिवाइज्ड कैलेंडर जारी किया है। जो कैंडिडेट्स इन भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर रिवाइज्ड कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।*
*भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होगा और कैंडिडेट्स को प्रीलिम्स और मेन्स के लिए एक ही बार रजिस्ट्रेशन करना होगा। सभी परीक्षाओं के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन ibps.in पर ही जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स किसी भी और अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।*
`Join WhatsApp Channel`
`https://whatsapp.com/channel/0029VaZ6a2k1XquUuzfQqs3l`