
Human With Education Journey 🇮🇳
May 26, 2025 at 05:34 PM
जापान के होक्काइडो राज्य में कामी - शिराटाकी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी घट चुकी थी.
होक्काइडो रेलवे कंपनी ने 2016 में कामी - शिराटाकी रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला किया.
लेकिन रेलवे विभाग को जैसे ही पता चला एक लड़की कामी - शिराटाकी रेलवे स्टेशन से ट्रैन पकड़कर रोज हाई स्कूल जाती है,
लड़की की शिक्षा में कोई रुकावट पैदा नही हो, इसलिए
रेलवे विभाग ने तय किया जब तक लड़की हाई स्कूल की शिक्षा पूरी नही करती, तब तक इस अकेली लड़की के लिए कामी - शिराटाकी स्टेशन पर ट्रैन सुबह और शाम ट्रैन की आवाजाही चालू रहेगी.
यह है जापान की 4 ट्रिलियन इकोनॉमी. जो कागज़ पर नही, ज़मीन पर भी नजर आती है.