Human With Education Journey 🇮🇳
Human With Education Journey 🇮🇳
June 8, 2025 at 04:59 PM
दुनिया के सभी ईश्वरीय धर्म मजहब रिलीजन की किताबो में ईश्वर ग्लोबल न होकर क्षेत्र विशेष की भाषा, लिपि, कल्चर में ही क्यो बंधा हुआ है ? आज जब हॉलीबुड फ़िल्में रिलीज होती है तो दुनिया के विभिन्न देशों में एक साथ रिलीज होती है जहाँ पर इंग्लिश भाषा प्रभावी नहीं है वहाँ पर उस क्षेत्रीय भाषा में डब कर दी जाती है यानी पूरी तरह से तैयारी के साथ फ़िल्में लांच होती है यही हाल मोबाइल फ़ोन कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के साथ है इस कारण कोई भी इन सुविधाओ का लाभ एक साथ ले पाता है अगर कोई प्रोडक्ट गड़बड़ होता है तो कंपनी उस प्रोडक्ट को रिट्रीट कर लेती है और दुबारा उन सभी लोगो तक पहुचा देती है बिना किसी की जान लिए हुए बिना देरी के। लेकिन ईश्वर अल्लाह गॉड की किताबे बिना किसी तैयारी के जल्दबाजी में बिना भाषा डब किए उत्तार दी जाती है फिर जिस क्षेत्र में उतरती है वो दूसरे देशों में घुसपैठ कर खून खच्चर कर अपना धर्म मजहब रिलीजन फैलाते है? कुछ लोग शांतिप्रिय तरीके से भी फैलाने की बात करते है पर अल्टीमेट ट्रुथ ये होता है की दोनों मिले होते है । बात यही नहीं रुकती इसमें जान दोनों तरफ़ से जाती है और ईश्वर अल्लाह गॉड मूक होकर ये सब देखता रहता है और ये लंबे समय तक चलती रहती है इसमें पुरानी किताबे भी रिट्रीट नहीं की जाती जिससे संघर्ष लगातार होता रहता है । हर आसमानी किताब वाला अपने को सही बताता है लेकिन उसका ईश्वर अल्लाह गॉड ग्वाही देने नहीं आता नतीजा आज आपके सामने है । कुछ आतंकवादी बन जाते है कुछ आतंकी । कुछ दंगा फसाद पर उत्तर आते है । जिम्मेदार कौन? किताब उतारने वाला या किताब लिखने वाला ? Why is God, in the books of all divine religions and faiths, not global, but confined to the language, script and culture of a particular region? Today, when Hollywood movies are released, they are released simultaneously in different countries of the world; where the English language is not dominant, it is dubbed in the regional language, meaning that movies are launched with complete preparation, the same is the case with mobile phones, computers and technology; due to this anyone can take benefit of all these facilities simultaneously; if any product is defective, the company recalls that product and again delivers it to all the people without taking anyone's life and without any delay. But the books of Ishwar, Allah, God are released without any preparation, in a hurry and without dubbing in any language. Then, in whatever area they land, they infiltrate other countries and spread their religion by shedding blood? Some people also talk about spreading it in a peaceful manner but the ultimate truth is that both are involved. The matter does not end here, lives are lost on both sides and Ishwar Allah God keeps watching all this silently and this goes on for a long time, in this even the old books are not rewritten due to which the conflict continues. Every person with a heavenly book He claims that he is right but his God, Allah, does not come to give evidence; the result is yours today. It is in front of us. Some become terrorists, some are terrorists. Some answers come on riots. Who is responsible? The one who publishes the book or the one who writes the book?

Comments