
Aaj Tak
22.8M subscribers
Verified ChannelAbout Aaj Tak
24 सालों से भारत का सर्वश्रेष्ठ और सबसे तेज़ हिंदी न्यूज चैनल - आजतक अब आ गया है WhatsApp Channel पर। देश-दुनिया, एंटरटेनमेंट, क्रिकेट, बिजनेस आदि से जुड़ीं सबसे तेज़ खबरें पाने के लिए जुड़िए हमारे WhatsApp Channel से। खबर मतलब सिर्फ 'आजतक'! Aaj Tak YouTube Channel: https://www.youtube.com/c/aajtak Aaj Tak website: https://www.aajtak.in/ Facebook: https://www.facebook.com/aajtak Twitter: https://twitter.com/aajtak Instagram: https://www.instagram.com/aajtak/
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद आधिकारिक बयान जारी किया है. _*उन्होंने इसे एक साहसिक और ऐतिहासिक कदम करार दिया है. उन्होंने कहा कि ताकत से शांति आती है.*_ _पढ़ें पूरी खबर, यहां क्लिक करें_ ➡️https://tinyurl.com/yutn8vtt *इजरायली पीएम नेतन्याहू ने अमेरिकी हमले को 'साहसिक और ऐतिहासिक' कहा — आपकी क्या राय है?* _रिएक्ट करें_ 👍 - *सख्त कदम था, जरूरी था* 👎 - *अमरिका को हमला नहीं करना चाहिए था* 🙏 - *शांति और बातचीत से हल निकल सकता था* 😮 - *कुछ कह नहीं सकते*


*Today's Horoscope:* आज कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए *22 जून 2025 का शुभ मुहूर्त, राशिफल और खास उपाय* आज के एपिसोड में देखिए 'आपके तारे' ज्योतिष प्रवीण मिश्र के साथ 👇 https://tinyurl.com/ys3v3n8v


राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों - फोर्डो, नतांज और इस्फहान - पर एक बड़ा और सफल हवाई हमला किया है. _*अमेरिकी सेना ने इन ठिकानों पर पूरी तैयारी के साथ बम गिराए, जिसमें मुख्य निशाना फोर्डो था.*_ _पढ़ें पूरी खबर, यहां क्लिक करें_ ➡️https://tinyurl.com/5ypev8u3 *ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका का बड़ा हमला — फोर्डो, नतांज और इस्फहान में गिरे बंकर बस्टर बम… आपकी क्या राय है?* _रिएक्ट करें_ 👍 - *यह ईरान को एक सख्त संदेश देता है* 👎 - *यह एक बड़े संघर्ष को जन्म दे सकता है* 🙏 - *बातचीत से हल निकालना चाहिए* 😮 - *कुछ कह नहीं सकते*


*Quiz Time:* क्या इस आसान से सवाल का जवाब दे पाएंगे आप? 🧐 🧩 *ईरान के पहले सुप्रीम लीडर अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी के पूर्वजों का नाता उत्तर प्रदेश के किस शहर के एक गांव से है?* _रिएक्ट करें_ 🙏 - *फैजाबाद* 👍 - *बाराबंकी* 👆 - *मैनपुरी* ⭐ - *आगरा* _देखें आज तक LIVE, इस लिंक को करें क्लिक_ 👉 https://tinyurl.com/ycxhvbvj


_*राजा रघुवंशी हत्याकांड में शनिवार (21 जून) को शिलांग की जिला सत्र न्यायालय ने मुख्य आरोपियों सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.*_ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद उसकी अवधि बढ़ाने की मांग नहीं की. इसके बाद अदालत ने उन्हें 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. _विस्तार से पढ़ें, इस लिंक को करें क्लिक_ ➡️ https://tinyurl.com/23hevaw3 *राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया... आपकी क्या राय है?* _रिएक्ट करें_ 👍 - *दोनों को सख्त से सख्त सजा मिले* 👎 - *जांच पूरी होने पर ही सजा दी जाए* 🙏 - *राजा के परिवार को न्याय मिलना चाहिए* 😮 - *कह नहीं सकते*


गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6764 को उस समय बेंगलुरु डायवर्ट करना पड़ा जब पायलट ने 'fuel mayday' यानी फ्यूल की कमी को लेकर एक आपातकाल कॉल जारी की. _*सूत्रों के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी ट्रैफिक के कारण विमान को समय पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी. इसके चलते फ्लाइट ने चेन्नई के आसमान में कई चक्कर लगाए.*_ _विस्तार से पढ़ें, इस लिंक को करें क्लिक_ ➡️ https://tinyurl.com/bdh3fxhe *एयर इंडिया के विमानों के बाद अब इंडिगो की फ्लाइट में आई इमरजेंसी ... आप कैसे रिएक्ट करना चाहेंगे?* 👍 - *विमानों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठता है* ⭐ - *ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं* 👎 - *हवाई यात्रा अब सुरक्षित नहीं रही!* 🙏 - *सभी एयरलाइंस की सुरक्षा जांच करवाए सरकार* 😮 - *कह नहीं सकते*


पोलो रोड के वीवीआईपी इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. _*चौंकाने वाली बात ये है कि यह हमला मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर हुआ. राजद नेता तेजस्वी यादव का बंगला भी इसी के बगल में हैं*_ _पढ़ें पूरी खबर, यहां क्लिक करें_ ➡️https://tinyurl.com/4z9zmx38 *क्या आप तेजस्वी यादव द्वारा NDA सरकार पर लगाए गए आरोपों से सहमत हैं?* _रिएक्ट करें_ 👍 - *हां,कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है* 👎 - *नहीं, ये सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी है* ⭐ - *पुलिस की लापरवाही का मामला है* 🙏 - *पूरे सिस्टम को दोषी नहीं ठहराया जा सकता* 😮 - *कुछ कह नहीं सकते*


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय भाषाओं के महत्व पर जोर देते हुए बड़ा बयान दिया है. _*उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत में लोग अंग्रेजी बोलने पर शर्मिंदगी महसूस करेंगे.*_ _पढ़ें पूरी खबर, यहां क्लिक करें_ ➡️https://tinyurl.com/2nddx5x6 *क्या आप अमित शाह द्वारा भाषा विवाद को लेकर दिए गए बयान से सहमत हैं?* _रिएक्ट करें_ 👍 - *हां,भारतीय भाषाओं को बढ़ावा मिलना चाहिए* 👎 - *नहीं,अंग्रेजी जरूरी और ग्लोबल भाषा है* 🙏 - *दोनों का संतुलन जरूरी है* 😮 - *कुछ कह नहीं सकते*


सोनम और राज ने मिलकर राजा को मारने से लेकर खुद को बचाने तक की इस तरह से प्लानिंग कर रखी थी. _*शिलांग से बुर्का पहनकर भागना हो या किसी और लड़की को मारकर उसे सोनम साबित करने का षड्यंत्र, हर कदम पर एक नई साजिश तैयार थी.*_ _पढ़ें पूरी खबर, यहां क्लिक करें_ ➡️https://tinyurl.com/3k27rn2s *सोनम ने “संजय वर्मा” के नाम से 112 कॉल्स किए, जो असल में उसका प्रेमी राज था...अब आप इस मर्डर मिस्ट्री को कैसे देखते हैं?* _रिएक्ट करें_ 👍 - *सोची-समझी हत्या की साजिश लगती है* ⭐ - *सोनम और बाकी लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए* 🙏 - *राजा के परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए* 😮 - *कुछ कह नहीं सकते*


वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात और कुछ घरेलू राजनीतिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है. _*उन्होंने ईरान-इजरायल युद्ध पर चिंता जताई और पाकिस्तान सेना प्रमुख की अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात पर भी चुटकी ली.*_ _पढ़ें पूरी खबर, यहां क्लिक करें_ ➡️https://tinyurl.com/bda9wjwk *शशि थरूर द्वारा मुनीर और ट्रंप की मुलाकात को लेकर दिए गए बयान पर आपकी क्या राय है?* _रिएक्ट करें_ 👍 - *शशि थरूर ने बिल्कुल सही बयान दिया* 👎 - *नहीं, जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया है* 🙏 - *बिल्कुल,अमेरिका को सतर्क रहना चाहिए* 😮 - *कुछ कह नहीं सकते*
