
Aaj Tak
June 21, 2025 at 04:08 PM
_*राजा रघुवंशी हत्याकांड में शनिवार (21 जून) को शिलांग की जिला सत्र न्यायालय ने मुख्य आरोपियों सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.*_
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद उसकी अवधि बढ़ाने की मांग नहीं की.
इसके बाद अदालत ने उन्हें 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
_विस्तार से पढ़ें, इस लिंक को करें क्लिक_ ➡️ https://tinyurl.com/23hevaw3
*राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया... आपकी क्या राय है?*
_रिएक्ट करें_
👍 - *दोनों को सख्त से सख्त सजा मिले*
👎 - *जांच पूरी होने पर ही सजा दी जाए*
🙏 - *राजा के परिवार को न्याय मिलना चाहिए*
😮 - *कह नहीं सकते*

👍
🙏
👎
😮
😢
❤️
😂
🔪
😡
🐖
2.1K