
Rojgar with Ankit , (RWA) ANKIT BHATI SIR
2.7M subscribers
Verified ChannelAbout Rojgar with Ankit , (RWA) ANKIT BHATI SIR
बच्चों यह What's app का नया feature है। इसके माध्यम से हम बहुत महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाते रहेंगे। ऐसी बहुत सी भर्तियां हैं जो आपके काम की है लेकिन आपको जानकारी ना होने की वजह से उससे वंचित रह जाते हैं। परन्तु ये चैनल बनने के बाद अब ऐसा नहीं होगा। अब आपको सही समय पर सटीक जानकारी भी मिलेगी और आपको समय समय पर Motivation भी इस ग्रुप के माध्यम से मिलता रहेगा। चैनल की खास बात ये है कि इसमें कोई भी फालतू के msg नहीं कर सकता। आपके Teachers की बात ही आप तक पहुंचेगी। आपका contact number किसी और को नहीं दिखाई देगा हम लोगों को भी नहीं। आपको कोई पर्सनल msg करके यहां डिस्टर्ब नहीं कर सकता। 📌 𝙍𝙤𝙟𝙜𝙖𝙧 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝘼𝙣𝙠𝙞𝙩 :- https://m.youtube.com/@RojgarwithAnkit 📌 𝙩𝙚𝙡𝙚𝙜𝙧𝙖𝙢 𝙘𝙝𝙖𝙣𝙣𝙚𝙡 :- https://t.me/rojgaarwithankit 📌 𝙍𝙒𝘼 𝘼𝙥𝙥𝙡𝙞𝙘𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣 :- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.appx.rojgar_with_ankit
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

✴️ *SSC Important Notice*


✨ *UP PET 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू* ● आवेदन प्रारंभ तिथि : 14 मई 2025 ● आवेदन की अंतिम तिथि : 17 जून 2025 ● आवेदन में सुधार और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 24 जून 2025 *लिंक :-* https://upsssc.gov.in/Online_App/IsApplyInPrevious.aspx

✨ *SSC GD भर्ती 2025* 👉 वायरल नोटिस के अनुसार फिजिकल जून - जुलाई में प्रस्तावित हैं रिजल्ट जल्द....


विदेशी लोगों में पाकिस्तान की छवि

✨ *RRB NTPC (Graduate) Exam Date Out* 👉 5 June - 23 June


RRB NTPC 2024 Application Status Out..... Link:- https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/home

✨ *UPSC Annual Calendar 2026*


*Education System की सच्चाई* हर साल सीबीएसई और उसकी नकल से State बोर्ड सिलेबस घटाता जाते है। हर साल कुछ पाठ हटते हैं, कुछ कठिन हिस्से निकाल दिए जाते हैं, और हर साल हम शिक्षा के शव को थोड़ा सा और सजाते हैं। बच्चों को अब न सोचने की ज़रूरत है, न समझने की। उन्हें बस परीक्षा में पास होना है, और पास हो जाना ही जैसे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मान ली गई है। अब स्कूल की परीक्षा चुनौती नहीं रही। औसत से भी औसत छात्र यदि एक महीने रिवीजन कर ले, तो 90% लाकर हीरो बन सकता है। लेकिन ये नंबर नहीं हैं—ये धोखे की सजावट हैं। सवाल इतने सतही हो चुके हैं कि उनका जवाब देना तुकबंदी जैसा लगने लगा है। दूसरी तरफ, प्रतियोगी परीक्षाएँ अब क्रूर जंगल बन चुकी हैं। हर साल उनका स्तर और ऊँचा, हर साल उनमें और ज़्यादा दिमाग़ माँगा जाता है, और हर साल छात्रों को बताया जाता है कि यह केवल उनका भविष्य नहीं, उनका पूरा जीवन तय करेगा। एक तरफ स्कूली किताबें बच्चों को बच्चा बनाए रखती हैं, और दूसरी तरफ प्रतियोगिता उन्हें अचानक गहरी नदी में धकेल देती है—जहाँ तैरना भी नहीं सिखाया गया, और डूबना भी माफ नहीं। और इस दरार के बीच, जैसे किसी सुनसान पुल पर कोई अधूरा मुसाफ़िर खड़ा हो—वहीं खड़ा है हमारा छात्र। न आगे का रास्ता स्पष्ट है, न पीछे लौटने का विकल्प। न स्कूल उसे उड़ने की ताक़त देता है, न प्रतियोगिता उसे गिरने की छूट। यहीं से जन्म होता है कोचिंग का। कोचिंग अब महज़ विकल्प नहीं रह गए हैं, वह अनिवार्य हो चुके हैं। जब स्कूल बच्चों को केवल बोर्ड एग्जाम पास करने लायक बना रहे हों, और समाज उन्हें 'सरकारी' बनने के लिए झोंक रहा हो—तब कोचिंग वह अनचाही लेकिन अनिवार्य नर्सरी बन जाती है, जहाँ छात्र को फिर से गढ़ा जाता है। अब माँ-बाप भी जान गए हैं कि ऐसे दौर में कोचिंग नोट्स असली हथियार हैं। इसीलिए डमी स्कूल दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं... और कोचिंग सेंटर प्रभावी... लेकिन इस सड़ी हुई इमारत की नींव कहीं और है। बच्चा अब सवाल नहीं करता, वह केवल टिक-मार्क करता है। अभिभावक अब सपने नहीं देखता, वह बच्चे के लिए सिर्फ नौकरी ढूंढता है। हमने शिक्षा को इतना निचोड़ दिया है कि उसमें से अब केवल 'नौकरी' टपकती है। ज्ञान, समझ, विवेक, तर्क—ये सब भारी शब्द हो चुके हैं, जिन्हें अब कोचिंग वाले भी अपने पोस्टर में इस्तेमाल नहीं करते। अब सबको चाहिए सिर्फ़ नौकरी। और यही 'नौकरी वाली मानसिकता' वह गहरी बीमारी है, जो हमें भीड़ में तब्दील कर रही है। जब तक स्कूल को सिर्फ़ औपचारिकता मानकर चलेंगे, और प्रतियोगिता को जीवन का अंतिम द्वार मानते रहेंगे—तब तक कोचिंग सेंटर ही असली विश्वविद्यालय होंगे। और जब तक शिक्षा केवल परीक्षा पास करने की रणनीति बनी रहेगी, तब तक छात्र सिर्फ़ रणनीतिक सैनिक होंगे—बिना सोच, बिना दृष्टि, बिना उद्देश्य।

नमस्ते बच्चों.. 🙏 *UP Police में हाल ही में Selected बच्चों के लिए जरूरी Message* *RWA का सम्मान समारोह क्या है?* जैसे कि आप सभी को पता है कि जब भी कोई भर्ती पूर्ण होती तो RWA की परंपरा और दिलई इच्छा रहती है कि उन बच्चों को मिलने के लिए बुलाया जाए जो Select हुए हैं ताकि हमारे teachers उन सभी बच्चों से मिल सके और हमारे बच्चे अपने teachers से... जिसको सम्मान समारोह भी कहा जाता है... यह परंपरा हमारे 2021 में पहले Result से शुरू हुई.. जो RWA का दिल्ली पुलिस का पहला बैच आया था.. तब से लगातार हम यही काम कर रहे हैं... *सम्मान समारोह का इनाम* जो भी बच्चे Select होकर आते हैं उन सभी को RWA की वही T Shirt Gift की जाती है जिसमें उसने अपने teachers को पढ़ाते हुए पूरे season देखा था.. साथ में एक Medal दिया जाता है जो दर्शाता है कि आप ने बेरोजगारी के कुचक्र को अपने कठोर परिश्रम से भेद डाला है... *सम्मान समारोह का निमंत्रण* जो भी बच्चे RWA से पढ़कर (Youtube या App) UP Police 60244 में Select हुए हो... उन सभी के लिए हमने 25 May सुबह 9 बजे Greater Noida में सम्मान समारोह रखा है... Location नीचे Link में दी गई है.... *Location Link :* https://maps.app.goo.gl/5fYW6rj24fkftpdQ7 Note: *जो बच्चे आने के इच्छुक हैं वो कृपया Google Form 👇 अवश्य ही भर दें ताकि प्रोग्राम में आपके लिए उपयुक्त इंतजाम किए जा सके... और आपको किसी अव्यवस्था का शिकार नहीं होना पङे...* *Google Form Link:* 👇🏻👇🏻 https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSev4R3v2ncjNQtYqAjbhGY_rxWR9wb0A0KESzMKj2gXcXaXHQ/viewform?usp=header और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके वीडियो अवश्य देखें... या किसी भी सहायता के लिए आप हमें 9818489147 (9am to 6pm) पर call कर सकते हैं... *Full Details Video Link*👇🏻 https://www.youtube.com/live/ZJP12PZYTIA?si=DPHobZkNbQ0CJq_a