
LNMU Updates
18.7K subscribers
About LNMU Updates
Whatsapp group:- https://chat.whatsapp.com/L5MJ3lMxSfwBbTTl9dsE05 Telegram:- main channel https://t.me/lnmuupdates01 Telegram:- discussion Group https://t.me/+1dq4K5hlB59lYjRl Instagram Channel:- https://www.instagram.com/lnmuupdates0?igsh=ajNmeHVkYnNraTdz Whatsapp chanal: - https://chat.whatsapp.com/C3uRU3tisgKHWYRaPHzpUj Sitare Siddiqui +91 99534 89782 Join and share group link
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*LNMU UG 3rd SEMESTER (session 2023-27) ADMIT CARD RELEASE* https://lnmuniversity.com/semester_III/GetAdmitSemester_III_session_2327.aspx *✅एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है सभी स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड सही पूर्वक डाउनलोड करके कल कॉलेज में जाकर सिग्नेचर मोहर करवा लेंगे*

*स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थीयों को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं ! उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं*💐💐💐 *स समय घर से निकलकर समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अपने साथ अपना प्रवेश पत्र और एक आईडी प्रूफ जरूर ले ले* ~ Sitare Siddiqui

*स्नातक तृतीया सेमेस्टर (23-27) की परीक्षा कल से आयोजित होगी....!* इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्राएं इस नोटिस को ध्यान से पढ़ें।👇👇👇 https://t.me/lnmuupdates01/1795

*IGNOU में एडमिशन ले चुके स्टूडेंट्स हेतु महत्त्वपूर्ण जानकारियां।* *1. IGNOU द्वारा टर्म एंड एग्जामिनेशन जून 2025 हेतु फाइनल डेट शीट जारी कर दी गई है... 12 जून, 2025 से ये परीक्षाएं शुरू हो रही हैं... हॉल टिकट कुछ ही दिनों में जारी हो जाएगा।* 2. *2. स्टडी सेंटर पर असाइनमेंट सबमिट करवाने की अंतिम तिथि अब 31 मई, 2025 है।* *3. री-रजिस्ट्रेशन (Re-registration) का अर्थ होता है यदि कोई प्रथम वर्ष में है तो द्वितीय वर्ष में जाने के लिए Re-registration करना होता है.. प्रथम वर्ष के एग्जाम दिए बिना भी आप Re-registration कर सकते हैं।* *4. जो मित्र ऑनलाइन माध्यम से जून, 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन के एग्जाम फॉर्म नहीं भर पाये हैं IGNOU उन्हें एक और मौका दे रही है... आप अपने क्षेत्रीय केंद्र के माध्यम से ऑफलाइन एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं... जिसकी अंतिम तिथि 21 मई, 2025 है।*

_The Vice-Chancellor, in exercise of the powers conferred upon him under Section-10(11) of the B.S.U. Act, 1976 (as amended up-to-date) has been pleased to authorise Dr. Kumar Manish, Assistant Professor, Univ. Deptt. of Zoology, L.N. Mithila University, Darbhanga to work as Deputy Registar-II, L.N. Mithila University, Darbhanga in addition to his own duties with immediate effect till further orders_ _कुलपति ने बी.एस.यू. अधिनियम, 1976 (अद्यतित संशोधित) की धारा-10(11) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डॉ. कुमार मनीष, सहायक प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी जूलॉजी विभाग, ल.न. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त ल.न. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में डिप्टी रजिस्ट्रार-II के पद पर कार्य करने के लिए प्राधिकृत किया है।_

_राज्यपाल सचिवालय, बिहार द्वारा डॉ. अजय कुमार पंडित, कुलसचिव, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को पदमुक्त किये जाने के पश्चात् कुलसचिव की नियुक्ति सम्बन्धित परिनियम (Statutes) निर्गत होने के उपरांत नियमित कुलसचिव की नियुक्ति होने तक, विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक हित में आपके द्वारा किये गये अनुरोध के आलोक में माननीय कुलाधिपति महोदय द्वारा सम्यक् विचारोपरांत डॉ. दिव्या रानी हंसदा, एसोसिएट प्रोफेसर-सह-विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय गृह विज्ञान, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को अपने दायित्वों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के वित्तीय दायित्वों के साथ कुलसचिव के कार्यों के संपादन करने हेतु अधिकृत किये जाने की कृपा की है....!_

🔔 *आवश्यक सूचना* 🔔 *स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-2028 का परिणाम जारी कर दिया गया है परिणाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।:-👇* *https://lnmuniversity.com/res2428regular/result/displayResult.aspx?key=116898* *परिणाम चेक करने के लिए आपके पास यूनिवर्सिटी रोल नंबर होना आवश्यक है।* *`परिणाम अब आप लोग आसानी से चेक कर सकते हैं वेबसाइट में जो भी दिक्कत था सभी को ठीक कर दिया गया है।`* ~ Sitare Siddiqui